10-Mar-2022 09:19 PM
4856
ढाका 10 मार्च (AGENCY) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को अधिकारियों को पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान कट्टरपंथी भीड़ का निशाना बने मंदिरों, पूजा मंडपों और व्यावसायिक इकाइयों को आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया।
पिछले साल शारोदिया दुर्गा उत्सव के दौरान नोआखली, क्यूमिला और कॉक्स बाजार जिलों सहित बंगलादेश के कई जिलों में हमले हुए थे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव मोहम्मद तोफज्जल हुसैन मियां ने यूनीवार्ता को बताया कि सरकार प्रधानमंत्री शेख हसीना के निर्देश पर प्रधानमंत्री राहत एवं कल्याण कोष से हिंदू समुदाय के 31 मंदिरों और व्यापारिक घरानों को जल्द ही 44.75 लाख रुपये के चेक सौंपेगी।
प्रधानमंत्री के सहायक प्रेस सचिव मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी बिटू द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि धार्मिक मामलों का मंत्रालय भी क्षतिग्रस्त मंदिरों और व्यापारिक घरानों को इसी तरह की सहायता प्रदान कर रहा है।
पिछले साल पूरे बंगलादेश में दुर्गा पूजा के दौरान अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के धार्मिक स्थलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों पर कट्टरपंथी भीड़ ने हमला किया था।
एक पूजा मंडप में पवित्र पुस्तक की बेअदबी से संबंधित एक घटना के बाद हमले शुरू हुए थे। बेअदबी के मामले में पुलिस ने इकबाल हुसैन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने अपना जुर्म कबूल किया था।...////...