08-Jul-2023 09:24 PM
4411
ढाका, 08 जुलाई (संवाददाता) बंगलादेश में मुस्लिमों के त्योहार ईद-अल-अजहा की भीड़ के दौरान 22 जून से 06 जुलाई तक 277 सड़क दुर्घटनाओं में 299 लोग मारे गए और 544 अन्य घायल हो गए।
शनिवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी।
यात्री कल्याण के काम करने वाली एक संस्था बंगलादेश जात्री कल्याण समिति के अनुसार साल-दर-साल सड़क दुर्घटनाओं में 15.16 प्रतिशत की , मृत्यु दर में 33.11 प्रतिशत की और घायल होने की घटनाओं में 42.27 प्रतिशत की कमी आई है।
समिति ने कहा कि उसने दक्षिण एशियाई देश में राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों, ऑनलाइन समाचार पोर्टलों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की रिपोर्टों के आधार पर डेटा एकत्र किया।
समिति के महासचिव मोजम्मेल हक चौधरी ने राजधानी ढाका में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के अलावा, इस अवधि के दौरान रेलवे संबंधी दुर्घटनाओं में 25 लोग मारे गए और 10 घायल हो गए।
यात्री कल्याण मंच ने कहा कि इसके अलावा, जलमार्ग दुर्घटनाओं में 16 की मौत हो गई, 15 घायल हो गए और छह लापता हो गए।
रिपोर्ट के अनुसार सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण, इस वर्ष 29 जून को मनाए जाने वाले पशु बलि के त्योहार के दौरान बंगलादेश की सड़कों और राजमार्गों की स्थिति में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है।...////...