30-Jan-2022 10:01 PM
7672
ढाका, 30 जनवरी (AGENCY) बंगलादेश में रविवार को कोविड-19 के 12,183 नए मामले दर्ज हुए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17,85,332 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 43,006 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
इसी अवधि में देश में 34 लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 28,363 पहुंच गयी।
वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,167 लोग ठीक हुए हैं। अभी तक यहां 15,65,645 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।...////...