04-Mar-2022 10:38 PM
2979
वाराणसी 04 मार्च (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बनारस में साहित्य, कला, संस्कृति क्षेत्र के विशिष्ट महानुभावों के साथ संवाद करेंगे तथा बनारस के ग्रामीण हिस्से में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश महामंत्री एवं रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि शनिवार पांच मार्च को प्रधानमंत्री मोदी पहले वाराणसी के महमूरगंज में स्थित रमन निवास में आयोजित संवाद कार्यक्रम के तहत साहित्य, कला व संस्कृति क्षेत्र के विशिष्ट महानुभावों के साथ संवाद करेंगे। बाद में वह वाराणसी जिले की पिंड्रा, अजगरा, शिवपुर, रोहनियां, सेवापुरी विधानसभाओं की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे।
जनसभा रोहनिया सेवापुरी विधानसभा के बीच खजुरी मिर्जामुराद गांव में होगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा।...////...