बनारसी साड़ी को वेस्टर्न लुक में पहने बेहद खूबसूरत नजर आयीं करीना कपूर खान
19-Sep-2024 07:37 PM 7736
मुंबई, 19 सितंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने फिल्म महोत्सव के शुरू होने से पहले बनारसी साड़ी में एक फोटोशूटकरवाया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आयीं। सिनेमा में करीना कपूर खान के 25 साल के शानदार सफर के जश्न में उनके सम्मान के लिये एक फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है। एक प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले कुछ वर्षों में फिल्म उद्योग में करीना के उल्लेखनीय योगदान को प्रदर्शित किया जा रहा है।करीना एक लुभावनी बनारसी सिल्क साड़ी पहने लालित्य और शालीनता को प्रदर्शित करती नजर आयीं।इस महोत्सव के शुरू होने से उन्होंने अपना फोटोशूट करवाया जिसमें करीना बनारसी साड़ी में नज़र आयीं।करीना की डिजाइनर के अमित अग्रवाल के अनुसार, साड़ी का यह समकालीन ड्रेप आधुनिक डिजाइन तत्वों को शामिल करते हुए पारंपरिक कपड़े का सार बनाए रखा है। अमित अग्रवाल की नवीनतम कॉउचर लाइन, एंटेवोर्टा से प्रेरित यह पहनावा दार्शनिक, पौराणिक, धार्मिक, वैज्ञानिक माध्यम से 'समय' की बहुमुखी अवधारणा प्रदर्शित करता है। ऑफ-शोल्डर गाउन के डिज़ाइन में बनी साड़ी के साथ उन्होंने तीन स्टेटमेंट स्टोन और खूबसूरत सोने की बालियों वाले एक आकर्षक पेंडेंट से अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा दिए।उन्होंने एक छोटी सी बिंदी लगा कर अपने लुक में पारंपरिक स्पर्श को भी जोड़ा। सोशल मीडिया पर करीना के इस लुक की तस्वीर आते ही प्रशंसक उनके इस लुक की सराहना कर रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^