बनिता संधू भुज में अदीवि शेष के साथ अपनी पैन इंडिया फिल्म गुड़ाचारी 2 शूटिंग शुरू करेंगी
30-Mar-2024 01:13 PM 6383
मुंबई, 30 मार्च (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री बनिता संधू भुज में अदीवि शेष के साथ अपनी पैन इंडिया फिल्म गुड़ाचारी 2 शूटिंग शुरू करेंगी।अदिवि शेष की आगामी फिल्म गुड़चारी 2 ने प्रशंसकों को काफी उत्साहित कर दिया है। हाल ही में निर्माता ने बनिता संधू के बतौर लीडिंग लेडी इस फिल्म से जुड़ने की खबर साझा की थी और अब खबर आ रही है कि बनिता इस पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग भुज में शुरू कर रही हैं। और जल्द ही उन्हें फिल्म के लीड अभिनेत्री अदीवी शेष ज्वॉइन करेंगे।फिल्म गुड़चारी 2 का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है, पीपल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट के बैनर तले विनय कुमार सिरिगिनेडी द्वारा गुड़चारी 2 निर्देशित है। इस फिल्म में इमरान हाशमी, अदिवि शेष, बनिता संधू अहम किरदार में नजर आएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^