ब्राजीली किसानों को भारत आने का निमंत्रण दिया शिवराज ने
16-Apr-2025 09:30 PM 8485
साओ पाउलो/नयी दिल्ली 16 अप्रैल (संवाददाता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राज़ील के प्रतिष्ठित कृषि व्यापार समुदाय से विस्तृत बातचीत की और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया। ब्राजील की यात्रा पर गये श्री चौहान ने बुधवार को साओ पाउलो में ब्राजील के किसान समुदाय के 27 प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इसमें किसानों के अलावा कृषि कारोबार, नीति निर्धारक और विशेषज्ञ भी शामिल रहे। श्री चौहान ने संवाद में भारत और ब्राज़ील के बीच कृषि व्यापार को बढ़ावा देने, बेहतर उत्पादन तकनीकों का आदान-प्रदान, खाद्य प्रसंस्करण की उन्नत तकनीकों को अपनाने, जैव ईंधन और जैव ऊर्जा के उत्पादन में सहयोग, तकनीकी नवाचार और आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण जैसी संभावनाओं पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत और ब्राज़ील के संयुक्त प्रयास वैश्विक खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने ब्राज़ील की कृषि में मशीनों के व्यापक उपयोग, विशेषकर कपास और सोयाबीन की कटाई की सराहना की और इन क्षेत्रों में सहयोग की आशा व्यक्त की। ब्राज़ील के चैंबर ऑफ कॉमर्स के अनुसार वर्तमान में भारत-ब्राज़ील कृषि व्यापार लगभग तीन अरब डॉलर का है, जबकि इसकी क्षमता 15-20 अरब डॉलर तक पहुँचने की है। ब्राज़ील मुख्यतः उर्वरक, सोयाबीन, खाद्यान्न फसलें, चीनी, माँस और सब्जियाँ निर्यात करता है। श्री चौहान ने ब्राज़ील के कृषि समुदाय को भारत आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि यह आपसी अनुभवों और तकनीकी साझेदारी को और प्रगाढ़ करने का अवसर होगा। यह संवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के दृष्टिकोण और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने की नीति के अंतर्गत आयोजित किया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^