ब्रह्माकुमारीज ने पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के लिए किया संगोष्ठी का आयोजन
30-Jul-2023 09:28 PM 4363
नयी दिल्ली 30 जुलाई (संवाददाता) ब्रह्माकुमारीज संस्था के हरी नगर सेवा केंद्र ने रविवार को पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के लिए ‘स्वस्थ, सुखी व तनाव मुक्त जीवन’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। आज यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार), अनुज दयाल ने दीप प्रज्योलित करके संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों के जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए राजयोग मेडिटेशन कारगर है। उन्होंने कहा मीडिया व्यापार बन गया है। वे रिवेन्यू के लिए विज्ञापन को पहला और रिपोर्टिंग को दूसरा स्थान देते है, ऐसे में उन्हें तनाव का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के मीडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि भौतिक चीजों की चिंता करने की जगह दिव्यता, सुख, शांति, प्रेम, आनंद का चिंतन करेंगे तो वैसे ही प्रकम्पन हम फैलाएंगे। साथ ही जो सकारात्मक शक्तियों का चिरंतन स्रोत परमात्मा से संबंध जोड़कर हम ऊर्जावान बन समाज, पर्यावरण, प्रकृति व वातावरण को बेहतर बना सकते है। उन्होंने कहा मीडियाकर्मी भी राजयोग के द्वारा अपने मनोबल को बढ़ाकर, तनावमुक्त बन, मनोस्थिति को शान्त कर, सदभाव से कार्य करेंगे तो उसका सकारात्मक प्रभाव समाज और राष्ट्र पर पड़ेगा। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अनुसूया ने कहा कि राजयोग हमारी कार्य क्षमता को बढ़ाता है जिससे हम अपने कार्यों को परमात्मा की याद में रहे शुद्धता एवं शीघ्रता से कर सकते हैं, परंतु लोग तनाव और व्यर्थ चिंतन में अपना बहुत समय लगा देते हैं, फिर कहते राजयोग के लिए समय नहीं है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^