17-Dec-2021 11:28 PM
4441
लंदन, 17 दिसंबर (AGENCY) ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी उचनुवाव में नॉर्थ श्रॉपशायर की सीट लिबरल डेमोक्रेट्स से हार गई है।
कंजरवेटिव पार्टी के पास करीब 200 वर्षों तक यह महत्वपूर्ण सीट रही है। इस सीट से हारना पार्टी और श्री बोरिस जॉनसन के लिए बड़ा झटका है।
नॉर्थ श्रॉपशायर की सीट पर लिबरल डेमोक्रेट उम्मीदवार हेलेन मॉर्गन नेकंजर्वेटिव उम्मीदवार पर जीत दर्ज की है।
श्री जॉनसन के लिए यह परिणाम बड़ा झटका है। उन्हें पहले से ही आलोचनाओं और कोविड -19 उपायों को लेकर अपने ही सांसदों के विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है।
कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष ओलिवर डाउडेन ने कहा, “मुझे पता है कि नॉर्थ श्रॉपशायर के मतदाता तंग आ चुके थे और वे हमें बाहर करना चाहते थे। हमने उस संदेश को स्पष्ट रूप से सुन लिया है।”
जीत के बाद सुश्री मॉर्गन ने अपने भाषण में कहा, ‘नॉर्थ श्रॉपशायर के लोगों ने ब्रिटिश लोगों की तरफ से बात की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बोरिस जॉनसन की पार्टी खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा, “ झूठ और घोटालों पर चलने वाली आपकी सरकार को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इसकी जांच की जाएगी, इसे चुनौती दी जाएगी, और इसे हराया जा सकता है और ऐसा होगा।...////...