27-Dec-2021 11:42 PM
3764
लंदन, 27 दिसंबर (वार्ता/स्पूतनिक) ब्रिटेन के सुरक्षा एवं सीमा राज्य मंत्री डेमियन हिंड्स ने साइबर संबंधी गतिविधियों पर चिंता जाहिर करते और कथित दुष्प्रचार अभियानों का हवाला देते हुए कहा कि ब्रिटेन ने रूस, चीन और ईरान को 'शत्रु राष्ट्रों' की सूची में डाला है।
हिंड्स ने रविवार को द टेलीग्राफ को बताया, ' मैंने जिन तीन देशों का उल्लेख किया है, वहां साइबर गतिविधियां काफी ज्यादा है, इस पर काम करने वाले लोग भी काफी ज्यादा हैं, ऐसे में ये बड़े पैमाने पर अपने लोगों को दूसरे देशों के पीछे लगा सकते हैं।'
उन्होंने कहा कि चीन, रूस और ईरान जासूसी करने, साइबर अटैक करने, सैनिकों को स्टैंडबाय पर रखने और दुष्प्रचार करने के मामलों में शामिल हैं।
मंत्री ने बताया कि उत्तरी कोरिया इस सूची में चौथे स्थान पर है।...////...