ब्रिटेन, इटली, जापान ने सुपरसोनिक लड़ाकू विमान बनाने के लिए संयुक्त उद्यम शुरू किया
14-Dec-2024 08:31 PM 2185
लंदन, 14 दिसंबर (संवाददाता) ब्रिटेन की रक्षा ठेकेदार कंपनी बीएई सिस्टम्स, इटली की लियोनार्डो और जापान की एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रियल एन्हांसमेंट (जेएआईईसी) ने अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक लड़ाकू विमान विकसित करने के लिये संयुक्त उद्यम शुरू किया है। यह लड़ाकू विमान यूरोफाइटर टाइफून की जगह लेगा। संयुक्त बयान में कहा गया, "बीएई सिस्टम्स (ब्रिटेन), लियोनार्डो (इटली) और जापान एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रियल एन्हांसमेंट कंपनी लिमिटेड (जेएआईईसी) ने ग्लोबल कॉम्बैट एयर प्रोग्राम (जीसीएपी) के लिए एक व्यावसायिक संयुक्त उद्यम के तहत एक नई कंपनी बनाने के लिए एक समझौता किया है।" यह उद्यम अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के डिजाइन, विकास और वितरण के लिए जिम्मेदार होगा और इसके पूरे सेवा जीवन के दौरान रखरखाव प्रदान करेगा, जो 2070 से आगे तक बढ़ने की उम्मीद है। उद्यम 2025 के मध्य तक स्थापित होने की उम्मीद है। प्रत्येक कंपनी के पास इसमें 33.3 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जिसकी शाखाएं तीनों देशों में स्थित होंगी। इसका पहला मुख्य प्रबंध अधिकारी (सीईओ) इटली से होगा। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2022 में, जापान, इटली और ब्रिटेन के नेताओं ने जापान में एफ-2 जेट तथा इटली और ब्रिटेन में यूरोफाइटर टाइफून को बदलने के लिए एक नए फाइटर जेट के संयुक्त विकास पर सहमति व्यक्त की थी। बाद में, दिसंबर 2023 में, ब्रिटेन, इटली और जापान ने ग्लोबल कॉम्बैट एयर प्रोग्राम (जीसीएपी) सैन्य कार्यक्रम के भीतर एक अंतरराष्ट्रीय समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सुपरसोनिक क्षमता वाले एक स्टील्थ फाइटर को विकसित करने की बात कही गई थी, जिसके 2035 तक सेवा में आने की उम्मीद है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^