ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को कमजोर करने की कोशिश की, मस्क ने किया दावा
13-Jan-2025 05:32 PM 4189
वाशिंगटन 13 जनवरी (संवाददाता) अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव को कमजोर करने के लिए देश में एजेंट भेजने का आरोप लगाया। श्री मस्क ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “श्री स्टारमर ने अमेरिकी चुनाव को कमजोर करने के लिए अमेरिका में एजेंट भेजे।” उन्होंने यह टिप्पणी उस पोस्ट के संदर्भ में की जिसमें कहा गया था कि श्री स्टारमर को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे पहले जनवरी की शुरुआत में श्री मस्क ने श्री स्टारमर पर उनके देश में गिरोहों द्वारा लड़कियों के सामूहिक दुष्कर्म से जुड़े मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि श्री स्टारमर 2008-2013 तक क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के प्रमुख थे, जब यह घटना हुई थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^