बसपा ने पहले चरण के चुनाव के लिये कुछ बदले,कुछ जोड़े उम्मीदवार
19-Jan-2022 11:02 PM 6830
लखनऊ 19 जनवरी (AGENCY) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार शाम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 15 जनवरी को जारी पार्टी उम्मीदवारों की सूची में कुछ बदलाव और बचे हुयी सीटों के लिये प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी महासचिव मेवालाल ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के लिये 15 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी थी जिसमें कुछ बची हुयी और कुछ तब्दीली के साथ सूची जारी की जा रही है। जारी सूची के अनुसार शामली के थानाभवन क्षेत्र में जहीर मलिक को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि मुजफ्फरनगर के खतौली में करतार सिंह भड़ाना, मेरठ शहर से मोहम्मद दिलशाद,बागपत से अरूण कसाना,साहिबाबाद से अजीत कुमार पाल,गाजियाबाद से कृष्ण कुमार शुक्ला,हापुड़ में गढमुक्तेश्वर से मदन चौहान, बुलंदशहर से मोबीन कल्लू कुरेशी,अलीगढ के खैर सीट से चारूकेन केन, मथुरा से सतीश कुमार शर्मा, आगरा के एम्तादपुर से प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल और आगरा उत्तरी से शब्बीर अब्बास को टिकट दिया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^