बटलर का नाबाद शतक, जीत के चौके के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में
01-Nov-2021 11:32 PM 5248
शारजाह, 01 नवम्बर (AGENCY) सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 101) के शानदार पहले शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका को आईसीसी टी 20 विश्व कप में ग्रुप एक के मुकाबले में सोमवार को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन का मजबूत स्कोर बनाया और श्रीलंका को अंतिम पांच ओवरों में लुढ़काते हुए उसे 19 ओवर में 137 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड ने लगातार चौथी जीत हासिल की और आठ अंकों के साथ अंतिम चार में स्थान बना लिया। दूसरी तरफ श्रीलंका को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ विश्व कप में उसका सफर समाप्त हो गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^