बटन दबाते ही पता चलेगी उम्मीदवार की पृष्ठभूमि, अपराधिक रिकार्डः राजू
22-Jan-2022 11:09 PM 1637
चंडीगढ़, 22 जनवरी(AGENCY) अब चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि और आपराधिक रिकार्ड एक बटन दबाते ही पता चलेगा तथा इसके लिये निर्वाचन आयोग ने ‘नो योर कैंडीडेट‘ ऐप लाँच की है। पंजाब के मुख्यमंत्री चुनाव अधिकारी डा. एस. करूणा राजू ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह ऐप गूगल प्ले स्टाेर और एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है और इसका लिंक आयोग की वैबसाईट पर भी उपलब्ध है। आयोग ने एक और ऐप ‘सुविधा एप’ भी लांच की है जो उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए बैठकें और रैलियाें के लिये मंजूरी हेतु एकल खिड़की प्रदान करती है। एक अन्य महत्वपूर्ण एप ‘सीविजिल’ है जो आदर्श चुनाव आचार संहिता/ख़र्च सीमा के उल्लंघन, सबूत-आधारित विवरण और सम्बन्धित स्थान के डाटा समेत लाइव फोटो /वीडियो प्रदान करती है। कोई भी नागरिक इस ऐप पर शिकायत दर्ज करा सकता है। ‘वोटर हेल्पलाइन’ नाम की एक अन्य नयी ऐप भी लांच की गई है जो मतदाताओं को मतदाता सूची में अपने नाम ढूँढने, ऑनलाइन फार्म जमा कराने, आवेदन की स्थिति का पता लगाने, शिकायतें दायर करने और दर्ज कराई शिकायतों के जवाब मोबाइल एप पर प्राप्त करने के साथ-साथ बूथ स्तर अफसरों, मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसरों और ज़िला निर्वाचन अफसरों के संपर्क विवरणों को जानने की सुविधा प्रदान करती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^