बीएमडब्ल्यू ने लाँच की भारत निर्मित बीएमडब्ल्यू एक्स 5, कीमत 93.90 लाख से शुरू
14-Jul-2023 11:17 PM 3829
नयी दिल्ली 14 जुलाई (संवाददाता) लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारत में निर्मित अपनी नयी एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स 5 लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसका निर्माण चेन्नई स्थित संयंत्र में किया जा रहा है। इसको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में पेश किया गया है। इसके बाहरी और आंतिरक साजसज्जा में बदलाव कर आधुनिकता का समावेश किया गया है। बेहतर प्रदर्शन के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों में ही नयी पीढ़ी की 48 वी माइल्ड हाईब्रिड टेक्नॉलॉजी दी गयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^