बेंगलुरू पर जीत से बागान की सेमीफाइनल उम्मीदें बरकरार
27-Feb-2022 11:27 PM 3412
फातोरदा , 27 फरवरी (AGENCY) एटीके मोहन बागान ने प्रभावशाली जीत से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के सेमीफाइनल तक पहुंच को बनाए रखा है। मरून एंड ग्रीन ब्रिगेड ने रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पुनर्निधारित लीग मुकाबले में बेंगलुरू एफसी को 2-0 से हरा दिया। बगान के सेंटर-बैक संदेश झिंगान को शानदार डिफेंडिंग करने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। अपनी नौवीं जीत से कोलकाता की टीम 18 मैचों से 34 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इस परिणाम से बागान ने अपने अपराजित रहने का सिलसिला 14 मैचों तक पहुंचा दिया है। उसने नौ मैच जीते हैं और सात ड्रा खेले हैं। वहीं, सातवीं हार के कारण बेंगलुरू के सेमीफाइनल की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। कोच मार्को पेज़ैउओली की टीम 19 मैचों में सात जीत और पांच ड्रा से 26 अंक लेकर छठे स्थान पर बरकरार है। मैच का पहला गोल रेफरी हरीश कुंडु की हाफटाइम की सीटी बजने से कुछ सेकेंड पहले आया, जब लिस्टन कोलासो ने फ्री-किक के जरिये मोहन बागान को 1-0 की बढ़त दिला दी। 85वें मिनट में स्ट्राइकर मनवीर सिंह के गोल से मोहन बगान की बढ़त 2-0 हो गई। यह गोल मिडफील्डर रोहित कुमार के गलत बैक पास की वजह से हुआ। रोहित का बैक पास सीधे मनवीर के पास पहुंच गया। बगान के स्ट्राइकर के सामने बेंगलुरू के डिफेंडर थे लेकिन उनके बीच से मनवीर ने अपने लक्ष्य को ढूंढा और जगह बनाने के बाद बॉक्स के बाहर से दाहिने पैर से ग्राउंड शॉट से गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया जबकि गोलकीपर लारा अपने दाहिने डाइव लगाने के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^