बेंगलुरु जेल में कट्टरता फैलाने के मामले में एनआईए ने 7 राज्यों में छापेमारी की
05-Mar-2024 10:38 PM 8776
नई दिल्ली, 05 मार्च (संवाददाता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी द्वारा कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में मंगलवार को सात राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की। कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, गुजरात और पश्चिम बंगाल में कुल 17 स्थानों पर आज सुबह छापे मारे गए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान एनआईए ने 25 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप और 4 स्टोरेज डिवाइस के साथ-साथ विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, नकदी और विभिन्न देशों के करेंसी नोट बरामद किए। एनआईए ने जनवरी में इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। आरोप पत्र में शामिल आरोपियों में केरल के कन्नूर का टी नसीर शामिल है, जो 2013 से बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, और अन्य आरोपियों में जुनैद अहमद उर्फ (जेडी) और सलमान खान शामिल हैं। आजीवन कारावास की सजा पाए दोषी और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी टी नसीर पर बेंगलुरु केंद्रीय जेल के भीतर कई व्यक्तियों को कट्टरपंथी बनाने, उन्हें देश में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए उकसाने का आरोप है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^