17-Jul-2023 11:24 PM
2716
नयी दिल्ली, 17 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक 'देने और लेने की राजनीति का हिस्सा' है।
उन्होंने यहां सोमवार को संवाददाताओं से कहा, बंगाल मामलों (हिंसा) पर कांग्रेस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं। सीताराम येचुरी या मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की ओर से कोई टिप्पणी नहीं। अगर इस तरह का सुविधाजनक रिश्ता है, तो यह विपक्षी दलों की यह बैठक लेन-देन की राजनीति का हिस्सा बन जाती है।'
श्री प्रसाद ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में उन लोगों को छोड़ दिया है जो बाढ़ से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनावों में सुश्री ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खत्म करने की कोशिश करते देखकर हैरान थे।
उन्होंने कहा, 'मैं यह देखकर भी हैरान रह गया कि कैसे ममता जी ने वामपंथी शासन की क्रूरता को पार कर लिया, जिससे उन्होंने इतनी स्पष्टता और साहसपूर्वक लड़ाई लड़ी।...////...