स्कूल खुलने से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे  बी ई ओ
02-Aug-2021 12:15 PM 4565
बिलासपुर/मस्तूरी-विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोंधरा में शाला खुले से पहले जायजा लेने पहुंचे मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज ,जहां पर उन्होंने शाला की साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन ,छात्र छात्राओं को गणवेश वितरण ,शाला भवन में प्रवेश पूर्व दैनिक स्वास्थ्य परीक्षण की कार्य योजना ,छात्र छात्राओं के सैनिटाइजेशन तथा हाथ धोने के लिए साबुन व पानी की समुचित व्यवस्था, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण के साथ विगत कई महीनों से विद्यालय बंद होने के कारण पेयजल की उचित व्यवस्था करने,शौचालय को उपयोग हेतु साफ सफाई, ऑनलाइन कक्षाओं को पूर्ववत लिए जाने हेतु निर्देशित कर विद्यालय में उपस्थिति के लिए किसी भी छात्र-छात्राओं को बाध्य नहीं करने शिक्षकों को निर्देशित किया । तथा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन संबंधी निर्देश दिया गया । इस अवसर पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एक्का सर ,प्राचार्य आर. के. तिवारी ,संकुल समन्वयक जोंधरा अनिल तंबोली, संकुल समन्वयक कुकुरदी कला रोहित प्रजापति ,अकाश ध्रुव आदि उपस्थित रहे। बिलासपुर..///..beo-arrived-to-take-stock-of-the-preparations-before-the-school-opens-309213
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^