भाजपा के साथ केन्द्रीय एजेन्सियां भी उनके समर्थन में उतर रही हैं चुनावी मैदान में- भूपेश
19-Jan-2022 10:18 PM 6938
रायपुर 19 जनवरी(AGENCY)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया हैं कि भाजपा के साथ केन्द्रीय एजेन्सियां का भी उनके समर्थन में बराबर चुनावी मैदान में उतरना परम्परा बनती जा रही हैं। श्री बघेल ने उत्तरप्रदेश के चुनावी दौरे से लौटने के बाद आज देर शाम यहां विमानतल पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले काफी समय से यह हो रहा हैं कि जिस भी राज्य में चुनाव होता हैं वहां विपक्षी दलों के नेताओं को लक्ष्य बनाकर उन्हे डराने धमकाने के लिए सीबीआई,प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) सहित अन्य एजेन्सियां अपना काम शुरू कर देती है।उन्होने पूछा कि इन एजेन्सियों ने अभी तक योगी एवं उत्तराखंड तथा गोवा के मुख्यमंत्रियों के नजदीकी लोगो और रिश्तेदारों के यहां छापे क्यों नही मारे। उन्होने उत्तरप्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की जनता योगी और भाजपा के कुशासन से त्रस्त है,और वह बदलाव चाहती हैं।भाजपा से केवल जनता ही नही बल्कि मंत्री एवं विधायक भी त्रस्त हैं और वह पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं।उन्होने कहा कि पिछले तीन दिनों में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अधीन रहते हुए कई क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष मे घर घऱ जाकर उन्होने सम्पर्क किया। श्री बघेल ने कहा कि मतदाताओं से उनकी जो चर्चा हुई उसमें महंगाई,खाद बीज की समस्या, किसानों की उपज का सही कीमत नही मिलना और छुट्टा जानवर उनकी बहुत बड़ी समस्या हैं।लोग राज्य में धर्म एवं जाति की राजनीति से ऊब चुके हैं,और वह अपनी समस्याओं का निदान चाहते हैं।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की गोबर खरीद की गोधन योजना सहित कई योजनाओं को उत्तरप्रदेश में लोगो को आकर्षित किया हैं,इस कारण इन्हे पार्टी वहां के घोषणा पत्र में भी लागू करेंगी। उन्होने कहा कि उनकी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से भी इस दौरे में मुलाकात हुई है,और उनसे लगभग आधे घंटे विभिन्न राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई है।उन्होने छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को दूसरे राज्यों में चुनावी जिम्मेदारी नही दिए जाने पर तंज भी कसा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^