07-Jan-2023 11:16 PM
5293
उदयपुर, 07 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर किसानों, युवाओं, महिलाओं से वादाखिलाफी करने, बेरोजगार नौजवानों के सपने तोड़ने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस कारण जनता में इसके खिलाफ जोरदार आक्रोश हैं और भाजपा की जनाक्रोश सभायें कांग्रेस मुक्त राजस्थान का अध्याय लिखेगी।
डा पूनियां उदयपुर जिले के मावली विधानसभा क्षेत्र में आज जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा “किसानों, युवाओं, महिलाओं से वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस प्रदेश की धरती पर राजनीतिक अस्तित्व तलाशने के लिए मजबूर हो जाएगी।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के बीकानेर जिले में 125 बीघा जमीन कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी तरीके से कौड़ियों के भाव दे दी।...////...