20-Oct-2023 10:09 PM
7019
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (संवाददाता) विभिन्न राज्यों में विधान सभा चुनाओं के लिए प्रचार अभियान की तेजी के बीच भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की शुक्रवार शाम को यहां एक बैठक आयोजित की गयी।
भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित इस बैठक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव समिति की इस बैठक की अध्यक्षता की । बैठक में सदस्य और चुनाव वाले राज्यों के पार्टी के प्रभारी उपस्थित थे।
यह रिपोर्ट लिखे जाने तक बैठक चल रही थी।
मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में नयी विधान सभाओं के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ये विधान सभा चुनाव अगले वर्ष के पूर्वार्ध में होने जा रहे आम चुनाव के पहले पार्टियों को जन समर्थन के प्रदर्शन का सबसे बड़ा अवसर है।मिजोरम में सात नवंबर और छत्तीसगढ़ में मतदान सात एवं 17 नवंबर , मध्य प्रदेश में 17 नवंबर तथा राजस्थान में मतदान 25 नवंबर को कराए जाएंगे। मतों की गिनती एक साथ तीन दिसंबर को होगी।...////...