14-Jan-2024 08:03 PM
7728
थोबल, (मणिपुर) 14 जनवरी (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारी जन सैलाब की मौजूदगी में मणिपुर के थोबल में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत करते हुए रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की नफरत की राजनीति के कारण देश की जनता घोर सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक अन्याय झेल रही है और इस यात्रा के माध्यम से वह पूरब से पश्चिम तक देशवासियों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।
श्री गांधी ने यहां युद्धस्मारक खोंगजोंग से यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा, "पूरे देश में व्यापक स्तर पर लोगों और परंपराओं के खिलाफ अन्याय चल रहा है। कुछ लोग आर्थिक रूप से एकाधिकार हासिल कर रहे हैं और देश की संपूर्ण संपत्ति तक पहुंच रहे है। कुछ संस्थाएं सभी क्षेत्रों को नियंत्रित करती हैं, जिससे छोटे व्यवसाय नष्ट हो रहे हैं। देश महंगाई तथा बेरोजगारी से जूझ रहा है लेकिन वे नफरत की राजनीति कर देश को तबाह कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "न्याय की हुंकार के रूप में देश भर में हो रहे भयंकर अन्याय के विरुद्ध आज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर रहा हूं। हम जन की बात सुनने आ रहे हैं, मन की बात सुनाने नहीं। हम जनता का दुख-दर्द समझने, उनसे संवाद करने आ रहे हैं और इसी ज़मीनी संवाद से निकलेगा शांतिपूर्ण, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का ऐसा विज़न जिसका आधार समानता, भाईचारा और सद्भाव हो, जिसमें नफ़रत, हिंसा और एकाधिकार की कोई जगह न हो।"
भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू करने की वजह बताते हुए श्री गांधी ने इस राज्य की अपनी पिछली यात्रा का हवाला देते हुए कहा,"मैं 29 जून को मणिपुर आया था। उस वक्त जो मैंने देखा-सुना, वो पहले कभी देखा-सुना नहीं था। मैं 2004 से राजनीति में हूं। पहली बार मैं हिंदुस्तान के एक ऐसे प्रदेश में गया जहां सरकार नाम की संस्था रतबाह हो गई है। मणिपुर में इतना कुछ हुआ लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपसे गले लगने, आपके आंसू पोंछने नहीं आए।"
कन्याकुमारी से कश्मीर की भारत जोड़ो यात्रा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा' में हम छह बजे सुबह से रात को सात बजे तक चलते थे और यात्रा में हम किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, महिलाओं और युवाओं की बात सुनते थे। यही लक्ष्य इस यात्रा का भी है जिसमें हम आपके मन की बात सुनना चाहते हैं, आपका दर्द समझना चाहते हैं। पिछली बार यात्रा पैदल की थी लेकिन इस बार चुनाव का समय है इसलिए बस से यात्रा की जा रही है।...////...