भाजपा को वोट दिया तो मुफ़्त बिजली पानी समेत तमाम सुविधाएँ बंद हो जायेगी : केजरीवाल
22-Nov-2024 08:36 PM 4650
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को "रेवड़ी पर चर्चा" अभियान शुरू करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दिया तो 24 घंटे बिजली पानी मुफ़्त, शानदार शिक्षा, सरकारी अस्पतालों में शानदार इलाज,महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा बंद हो जाएंगी। श्री केजरीवाल ने कहा,“ दिल्ली के चुनाव सिर पर हैं और आज से हम पूरी दिल्ली के अंदर एक नया अभियान शुरू करने जा रहे हैं। पूरी दिल्ली 65 हजार बैठकें की जाएंगी। इस अभियान के दौरान हम गली-गली, मोहल्ले और सोसाइटी में जाएंगे और जनता के बीच अपनी ये सारी बातें रखेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि 15 दिन के अंदर हम दिल्ली का एक-एक घर इस पूरे अभियान से कवर कर लेंगे।” उन्होंने कहा,“ मोटे तौर पर छह मुफ्त की रेवड़ियां हमने दिल्ली के लोगों को दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने कई मंचों से और कई बार यह बोल चुके हैं कि केजरीवाल दिल्ली में मुफ्त की रेवड़ी दे रहा है, यह बंद होनी चाहिए। हम दिल्ली की जनता को बताना चाहते हैं कि हां, हम यह छह मुफ्त की रेवड़ियां दे रहे हैं। दिल्ली की जनता हमें बताए कि यह छह मुफ्त की रेवड़ियां चाहिए या नहीं चाहिए। यह मुफ्त की छह रेवड़ियां, छह सुविधाएं हैं, जो हमने दिल्ली की जनता को दिल्ली की जनता के पैसे से दी हैं।” ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा,“ श्री केजरीवाल के ऊपर बहुत दबाव था कि उसी 2200 करोड़ की रिश्वत देने वाले से बिजली खरीदो, जिसने केंद्र सरकार को और उनके लोगों को रिश्वत खिलाई थी। श्री केजरीवाल ने उनकी चलने नहीं दी इसलिए आपके शहर में बिजली सस्ती है। लोगों को मुफ्त और 24 घंटे बिजली मिल रही है। अगर वो 2200 करोड़ की रिश्वत खिलाने वाले व्यापारी का और उनके आकाओं की चल जाती, तो मजबूरी में दिल्ली में भी बिजली महंगी हो जाती।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^