भाजपा ने भारत विरोधी तत्वों से मुलाकात पर राहुल की कड़ी निंदा की
21-Sep-2024 07:56 PM 8847
नयी दिल्ली, 21 सितंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनकी भारत विरोधी तत्वों से मुलाकात एवं वैचारिक सहभागिता की कड़ी निंदा की है और कहा है कि श्री गांधी उन्हीं के प्रभाव में आकर भारत से नफरत करने लगे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध में आपत्तिजनक, अपमान जनक और घनघोर भर्त्सना योग्य यह पोस्टर दिखाई पड़ा है। भारतवासियों के मन यह शक पैदा होता है कि भारत विरोधी स्थापित और प्रायोजित शक्तियों के मोहरों के साथ गलबहियां और मुलाकात करके श्री राहुल गांधी अभी कुछ दिन पूर्व ही लौटे हैं, कहीं यह उसी के बाद का प्रभाव तो नहीं है। या, यह वही जमात है जो अभी कुछ दिन पहले भारत विरोधी शक्तियों के मोहरों को राहुल जी से मिला रहीं थी। आज उसी जमात का असली नफरती चेहरा, नफरत की उस दुकान के विज्ञापन के रूप में दिखाई पड़ रहा है। यह भारत विरोधी नफरत की दुकान का इश्तेहार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^