08-Jan-2022 06:04 PM
3553
मुंबई, 08 जनवरी (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आशीष शेलार को उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर जान से मारने की धमकी मिली है।
श्री शेलार ने शनिवार को बताया कि उन्हें दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन आया है, फोन करने वाले ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को धमकी दी है। श्री शेलार ने कहा कि उन्होंने शहर के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले को लिखित शिकायत की है और जिन मोबाइल फोन नंबरों से उन्हें धमकी भरे कॉल आए हैं, वे नंबर भी पुलिस को दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि वह अब राज्य के गृह मंत्री दिलीप वल्से-पाटिल को इस संबंध में धमकी भरे कॉलों के विवरण के साथ एक पत्र लिखने जा रहे हैं, फोन करने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और जान से मारने की धमकी उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को दी थी।
भाजपा नेता,सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और शिवसेना सत्तारूढ़ बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की महापौर किशोरी पेडनेकर के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुद्दों को उजागर करने में शामिल थे। वर्ष 2020 में उन्हें धमकी भरा फोन भी आया था, जिसमें पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।...////...