04-Aug-2022 08:41 PM
5728
भरतपुर 04 अगस्त (AGENCY) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने
ब्रज चौरासी क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ संत समाज की मांगों का समर्थन एवं इन्हें पूरा करने की राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण की पवित्र भूमि ब्रज चौरासी और संतों की रक्षा एवं मान-सम्मान के लिए भाजपा प्रदेश में सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से लड़ाई लड़ेगी।
डॉ. पूनियां भरतपुर जिले के पसोपा गांव पहुंचकर अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजय दास को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संत समाज को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सुखबीर सिंह जौनपुरिया एवं रंजीता कोली, पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश मंत्री महेंद्र जाटव, जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह, जिला प्रमुख जगत सिंह आदि ने भी संत विजय दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
डा पूनियां ने कहा कि जब-जब देश और धर्म पर संकट आया भारत मां की रक्षा के लिये संत समाज ने अपने प्राणों का उत्सर्ग करने से कोई हिचक नहीं दिखाई। दुनिया गवाह है कि, भारत की धरती जहां भगवान राम पैदा हुए, इस धरती पर 500 वर्षों का संघर्ष और लाखों लोगों का बलिदान था, लाखों साधु संत बलिदान हो गए, साधुओं की तपस्या विफल नहीं हुई, पूरी दुनिया ने देखा कि अयोध्या की पवित्र राम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का निर्माण प्रशस्त हुआ, जो भव्य और ऐतिहासिक मंदिर बन रहा है।
उन्होंने कहा “जब बाबा विजयदास जीवन के अंतिम समय में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे तो मैं उनसे जयपुर में अस्पताल में मिलने गया, उस समय विकट पीड़ा और वेदना में भी वह राधे राधे का जाप कर रहे थे, तो यह उनके ब्रज चौरासी क्षेत्र की रक्षा के लिए समर्पण और संकल्प को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि संत विजय दास ने इस पूरे ब्रज क्षेत्र को बचाने के लिए प्रकृति और पर्वत को बचाने के लिए पर्वत जैसा बलिदान दिया है जो व्यर्थ नहीं जाएगा।...////...