भाजपा सरकार ने 90 दिन के अंदर संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे किये: भजनलाल
11-Apr-2024 09:15 PM 6475
भरतपुर 11 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने गुरुवार को कहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले 90 दिन के अंदर अपने संकल्प पत्र के वादों को 45 प्रतिशत तक पूरा किया है। श्री भजनलाल ने आज भरतपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप कोली के समर्थन में कठूमर में चुनावी सभा को संबोधित करते राज्य में पेपर लीक मामले का उल्लेख करते कहा कि युवाओं के साथ कुठाराघात कर उनकी आंखों में आंसू लाने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 85 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब नकल की दुकान चलाने वाले भी जल्दी ही जेल की सलाखों के पीछे जायेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^