03-Feb-2022 08:55 PM
7745
पणजी 3 फरवरी(AGENCY) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), गोवा फर्वड पार्टी(जीएफपी) तथा महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी(एमजीपी) के मतदाताओं से अपील की कि आगामी विधान सभा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा“ मैं भाजपा, कांग्रेस, जीएफपी, एमजीपी के वोटरों से आप उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का निवेदन करता हूं। सत्ता में आने के बाद हम स्कूल का निर्माण करेंगे, चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ती करेंगे तथा अच्छे अस्पताल का निर्माण करेंगे। हम जो भी सृजनात्मक काम करेंगे उसका लाभ भाजपा और दूसरे दलों के पक्ष में मतदान करने वालों को भी होगा इसलिए आप लोग अपनी अपनी पार्टी में बने रहें लेकिन वेाट आप के लिए करें।”
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी, कांग्रेस को संरक्षण देे रही है तथा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।
भाजपा के मंत्री यौन उत्पीड़न, ऊर्जा, वेंटिलेटर तथा मजदूर घोटालों के आरोपी हैं तथा इस सरकार के शासनकाल में कई घोटाले हुए हैं। भाजपा कांग्रेस को संरक्षण दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस खनन घोटाले के लिए जिम्मदार है लेकिन अपने दस साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि राज्य विधान सभा में एक विधेयक लाया जायेगा जिसमें 80़ प्रतिशत नौकरियां गोवा के युवाओं को दिये जाने का प्रावधान होगा। दिल्ली सरकार के काम ने लोगों को उम्मीद दी है कि लोगों को न्यूनतम सुविधाएं दी जा सकती है। ड्रग्स के मामले पर कहा “ इस मामले में आपको एक ईमानदार सरकार की दरकार है जो इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुलिस को पूरी आजादी से काम करने का मौका दे।”
इस दौरान श्री केजरीवाल ने दिल्ली से नहीं बल्कि गोवा से ही काम करने का दावा किया ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के निर्णय दिल्ली से लिए जाते हैं लेकिन आप में ऐसा नहीं होगा। आप के निर्णय दिल्ली से नहीं बल्कि गोवा से लिए जायेंगे।
आप ने गोवा विधान सभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। गोवा में 14 फरवरी को मतदान होना है।...////...