02-Aug-2022 11:05 PM
3012
आगरा, 02 अगस्त (AGENCY) भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का प्रदेश प्रशिक्षण शिविर उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आगामी 06 अगस्त से प्रारंभ होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आैर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।
फतेहाबाद रोड पर एसएनजे गोल्ड फार्म हाऊस में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
भाजयुमो के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष मनीष गौतम ने बताया कि शिविर में पूरे प्रदेश से करीब 300 पदाधिकारी शामिल होंगे। शिविर में तीन दिन में 14 सत्र आयोजित किये गये हैं। अलग-अलग सत्र के लिए अलग वक्ता होंगे। शिविर में संगठन से जुड़े नए पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए किस तरह से तैयारियों में जुटना है, इस पर भी युवा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया, मीडिया, पार्टी की योजनाओं को लेकर तकनीकी सत्र होंगे।
मुख्यमंत्री भाजयुमो के उद्घाटन सत्र में आएंगे या समापन सत्र में ये अभी तय नहीं हो पाया है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए स्थानीय और ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।...////...