भारत 2027 तक बन जाएगा विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति:नड्डा
06-Jan-2024 06:55 PM 7818
चंडीगढ़, 06 जनवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में आज यहाँ पंचकूला में एक रोड -शो आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा , प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भी साथ थे। रोड-शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुये और अपने नेताओं का लोगों ने पुष्प -वर्षा के साथ स्वागत किया। यह रोड -शो पंचकूला के रेड -बिशप पर्यटन केंद्र के सामने से शुरू होकर बैलाविस्टा चौक पर सम्पन्न हुआ। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मेजर संदीप शांकला की स्टेच्यू पर पुष्प-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री नड्डा ने अपने सम्बोधन में तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार और हरियाणा में मनोहर सरकार को लाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों की खुशनसीबी है कि हरियाणा की मनोहर सरकार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को अक्षरश: लागू कर रही है। मनोहर सरकार का भी यह प्रयास रहा है कि कोई भी व्यक्ति अन्न , मकान और स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सभी नीतियों को धरातल पर उतार कर पात्र लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठा रही है। श्री नड्डा ने श्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गयी ‘परिवार पहचान पत्र’ योजना के लिये पीठ थपथपाते हुए कहा कि इस योजना ने प्रदेश में आमूल -चूल परिवर्तन कर दिया है , लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ रहे, बल्कि सरकार खुद लोगों के द्वार पर पहुँच रही है। उन्होंने हरियाणा में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मौके पर किये जा रहे अनेक कार्यों के लिए भी मुख्यमंत्री की विकसित सोच को सराहा। श्री नड्डा ने लोगों के जोश -खरोश को देख कर कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हरियाणा सरकार को 10 में से 10 नंबर आएंगे ( सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी )। उन्होंने कहा कि वह एडवांस में बुकिंग कर रहा हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश को लेकर आए हैं कि तीसरी बार फिर मोदी सरकार बनानी है। इससे पूर्व , श्री नड्डा ने अपने अभिनन्दन के लिये लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के बाद हरियाणा के लोगों ने जो अभूतपूर्व स्वागत किया है , उसके लिये तहेदिल से शुक्रिया। उन्होंने कहा कि यह उक्त तीनों राज्यों के लोगों और भाजपा के विचारधारा का अभिनन्दन है। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा में पार्टी की सरकार तीसरी बार आ रही है। श्री नड्डा ने श्री मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया और कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन पार्टी की विचारधारा को समर्पित कर दिया। मोदी जी ने जात -पात , अगड़ा -पिछड़ा , धर्म और वोट की राजनीति करने वालों को सबक सीखाकर भारत की राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। मोदी सरकार ने सबका साथ , सबका विश्वास और सबका विकास के मूलमंत्र पर चलकर देश को पिछले 10 वर्षों में इतना मजबूत कर दिया है कि यह कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने चीन के मशहूर अख़बार ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित ख़बर का हवाला देते हुए कहा कि इस अख़बार ने श्री मोदी की नीतियों पर मुहर लगाते हुए कहा है कि भारत तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। आज भारत विदेशों के साथ समझौते की नीतियों की बजाय अपनी शर्तों और देशहित के अनुसार निर्णय ले रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना , मुद्रा योजना , आवास योजना समेत अन्य योजनाओ को कल्याणकारी योजनायें बताते हुये कहा कि प्रधानमंत्री की बेहतरीन नीतियों की बदौलत आज भारत में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गये हैं और अति गरीब मात्र एक प्रतिशत से भी कम रह गये हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व में 5वें नंबर पर है और इसी गति से विकास रहा, तो वर्ष 2027 में हम तीसरी आर्थिक महाशक्ति बन जायेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^