भारत बंद : पटना में पुलिस ने प्रदर्शनकारी समझ एसडीएम पर चलाई लाठी
21-Aug-2024 08:45 PM 2400
पटना 21 अगस्त (संवाददाता) उच्चतम न्यायालय के अनुसूचित जाति (एससी) आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के निर्णय के विरोध में दलित संगठनों की ओर से आज आहूत एकदिवसीय भारत बंद के दौरान बिहार की राजधानी पटना में भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस के लाठीचार्ज में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी समझ गलती से अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) पर लाठी चला दी। पटना में बुधवार को प्रदर्शनकारी महेंद्रू से डाकबंगला चौराहा पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। लेकिन, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया। लेकिन, प्रदर्शनकारियों के नहीं मानने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने गलती से एसडीएम पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया।एसडीएम अनौपचारिक पोशाक में मौके पर मौजूद थे, जिसके कारण पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्रदर्शनकारियों में से एक समझकर लाठी से हमला कर दिया। इस बीच बिहार में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन के कारण कुछ इलाकों में कुछ समय के लिए सड़क यातायात बाधित रहा। पटना में वाहनों की आवाजाही आंशिक रूप से प्रभावित रही। कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के कुछ परीक्षार्थियों को भी विरोध प्रदर्शन के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विभिन्न जिलों से यहां प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला और सड़क यातायात को बाधित करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने कुछ स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर भी प्रदर्शन किया। प्रशासन अलर्ट पर था और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, जिसके बाद राज्य के किसी भी कोने से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^