भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ
09-Dec-2021 08:35 PM 1976
ब्लूमफोंटेन, 09 दिसंबर (AGENCY) भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे चार दिवसीय गैर आधिकारिक टेस्ट मैच को चौथे और अंतिम दिन गुरुवार को बारिश की वजह से खेल शुरू न हो पाने के कारण ड्रॉ घोषित कर दिया गया। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ए ने आज एक विकेट पर 196 रन से अपना स्कोर आगे बढ़ाते हुए लंच के बाद तीन विकेट पर 311 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और भारत ए के सामने 304 रन का लक्ष्य रखा। भारत ए ने इसका पीछा करते हुए तीन विकेट पर 90 रन बनाए थे कि बारिश आने के कारण खेल रोक दिया गया और चायकाल ले लिया गया। इसके बाद बारिश न रुकने की वजह से मैच को ड्राॅ घोषित कर दिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^