16-Apr-2022 03:37 PM
5986
मोरबी, 16 अप्रैल (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के अडिग रहने में इसकी सभ्यता और संस्कृति की बड़ी भूमिका है।
श्री मोदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर आज गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का वीडियो कांफ्रेंसिंग से अनावरण करते हुए कहा,“ हजारों वर्षों से बदलती स्थितियों के बावजूद भारत के अटल और अडिग रहने में हमारी सभ्यता और संस्कृति की बड़ी भूमिका रही है। हमारी आस्था और संस्कृति की धारा सद्भाव, समभाव, समावेश की है।”
प्रधानमंत्री ने कहा,“ इसलिए जब बुराई पर अच्छाई को स्थापित करने की बात आई तो प्रभु राम ने सक्षम होते हुए भी खुद से सब कुछ करने का सामर्थ्य होने के बावजूद सबको जोड़ने का, समाज के हर तबके के लोगों को जोड़ने का,उनकी मदद लेने का काम किया और सबको जोड़कर उन्होंने इस काम को संपन्न किया। यही तो है सबका साथ-सबका प्रयास। सबका साथ, सबका प्रयास का उत्तम प्रमाण प्रभु राम की जीवन लीला भी है। जिसके हनुमानजी बहुत अहम सूत्र रहे हैं। सबका प्रयास की इसी भावना से आजादी के अमृत काल को हमें उज्ज्वल करना है। राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि के लिए जुटना है।”
श्री मोदी ने गुजराती भाषा में कहा,“ आजे मोरबी मां केशवानंद बापू नी आ तपोभूमि पर आप सौ ना दर्शन करवानो मौको मण्यो छे ( आज मोरबी में केशवानंद बापू की इस तपोभूमि पर आप सब के दर्शन करने का मौका मिला है। हम सौराष्ट्र में दिन में 25 बार सुनते हैं कि अपनी यह सौराष्ट्र की धरती संत, सुरा की और दाता की धरती है। संत,सुरा और दाता की यह भूमि काठियावाड़, गुजरात और अपने भारत की पहचान भी है।...////...