05-Sep-2021 08:56 PM
5538
नयी दिल्ली 05 सितंबर (AGENCY) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक का हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा।
श्री मोदी ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि पैरालिंपिक में भाग लेने वाली हमारी टीम का हर सदस्य चैंपियन और प्रेरणा का स्रोत है।
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को निरंतर समर्थन देने के लिए खिलाड़ियों के कोचों, सहायकों और परिवारों की सराहना की। उन्होंने जापान, विशेष रूप से टोक्यो के लोगों और जापान सरकार की उनके असाधारण आतिथ्य सत्कार, व्यापक प्रसार और इन ओलंपिक खेलों के माध्यम से लचीलेपन तथा एकजुटता के जरूरी संदेश के प्रसार की भी प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने कहा,“भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक का हमेशा ही एक विशेष स्थान रहेगा। यह खेल प्रतियोगिता हर भारतीय की याद में रहेगी और खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को खेलने के लिए प्रोत्साहित करेगी। हमारे दल का प्रत्येक सदस्य एक चैंपियन है और प्रेरणा का स्रोत है।”
श्री मोदी ने कहा,“भारत द्वारा ऐतिहासिक संख्या में जीते पदकों ने हमारे दिलों को उल्लास से भर दिया है। मैं हमारे एथलीटों के कोच, सहायक स्टाफ और परिजनों को खिलाड़ियों को निरंतर दिए गए समर्थन की सराहना करता हूं। हमें उम्मीद है कि खेलों में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आपकी सफलता निश्चित रूप से फायदेमंद होगी।”
उन्होंने कहा,“ जैसा कि मैंने पहले कहा था, जापान, विशेष रूप से टोक्यो के लोगों और जापान सरकार की उनके असाधारण आतिथ्य सत्कार, समझ और इन ओलंपिक खेलों के माध्यम से लचीलेपन व एकजुटता के बहुत जरूरी संदेश के प्रसार की प्रशंसा करनी चाहिए।...////...