भारत के लिए पुनर्जागरण का युग:आयुष्मान खुराना
28-Jan-2023 04:18 PM 4754
नयी दिल्ली, 28 जनवरी (संवाददाता) अपने शानदार अभिनय के कारण भारतीय फिल्म उद्योग में 'मिस्टर ओरिजिनल' के रूप में पहचाने जाने वाले युवा बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना इस बात को लेकर रोमांचित हैं कि इस साल के ऑस्कर में भारत की तीन फिल्मों को नामांकित किया गया है।भारत में बनी दो डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नामांकित किया गया है। इन दोनों के साथ 'आरआरआर' को 'नातु नातु' के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है, जिसने उसी श्रेणी में गोल्डन ग्लोब भी जीता है।'नातु नातु' को चार अन्य नामांकित गीतों से मुकाबला करना होगा जिनमें टेल इट लाइक ए वुमन से अपलाउज, टॉप गन से लेडी गागा का होल्ड माई हैंड, मावरिक से रिहाना लिफ्ट मी अप फ्रॉम ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर और दिस इज़ ए लाइफ फ्रॉम एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस शामिल है। आयुष्मान खुराना जिन्हें टाइम पत्रिका द्वारा उनकी चर्चित, रुचिकर मूल फिल्मों के लिए दुनिया के 'सबसे प्रभावशाली लोगों' में से एक के रूप में चुना गया है, ने एक बयान में कहा, “ मेरा हमेशा से दृढ़ विश्वास रहा है कि भारत स्वदेशी कहानियों के साथ लैंडस्केप और हमारी संस्कृति और वास्तविकताओं के प्रति सच्चे रहकर वैश्विक सामग्री को प्रभावित कर सकता है। ” उन्होंने कहा, “ तथ्य यह है कि इस वर्ष ऑस्कर में ऑल दैट ब्रीथ्स, द एलिफेंट व्हिस्परर्स और एस.एस. राजामौली की नातू नातु के साथ तीन नामांकन हैं, यह दर्शाता है कि भारत से उभरती सामग्री और इसके प्रभाव को दुनिया कैसे देखती है, इसे आकार देने में भारत एक प्रमुख खिलाड़ी हो सकता है। दुनिया भर के लोगों के दिल और दिमाग पर है। ” 'आरआरआर' के बारे में और वैश्विक स्तर पर लोगों के दिल और दिमाग में इसका प्रभाव कैसे पड़ रहा है, आयुष्मान ने टिप्पणी की, “ एसएस राजामौली सर की आरआरआर ने भारत और इसकी संस्कृति की वैश्विक पहचान बनायी है। नातु नातु भारतीय सभी चीजों का प्रतिनिधित्व करता है। मैं हमेशा अच्छी कहानी कहने से प्रेरित रहा हूं और इस साल के ऑस्कर नामांकन ने मुझे एक भारतीय होने पर गर्व महसूस कराया है। ”उन्होंने कहा, “ भारतीय कंटेट के लिए मेरी दृष्टिकोण यह है कि हम दुनिया भर के दर्शकों पर एक सांस्कृतिक प्रभाव डालने में सक्षम हैं और सभी को प्रतिभा की प्रचुरता के बारे में बताते हैं जिसका हम दावा करते हैं। यह वास्तव में भारत के लिए एक पुनर्जागरण युग है और मैं इसमें रहने के लिए धन्य हूं। ”इस समय आयुष्मान 'ड्रीम गर्ल 2' के काम में व्यस्त है, जो सात जुलाई को रिलीज़ होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^