04-Sep-2023 10:37 PM
7633
पाल्लेकेले, 04 सितंबर (संवाददाता) नेपाल के खिलाफ एशिया कप के वर्षाबाधित ग्रुप-ए मुकाबले में सोमवार को भारतीय टीम 23 ओवर में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करेगी।
नेपाल ने 48.2 ओवर में ऑलआउट होने से पहले भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम जब 2.1 ओवर में 17 रन बना चुकी थी तब बारिश के कारण मुकाबला रुक गया। लंबी बारिश के बाद अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार रात 10:15 बजे मैच शुरू करने का निर्णय लिया।
भारतीय पारी में पहला पावरप्ले पांच ओवर का होगा। दूसरा पावरप्ले छह से 19 ओवर तक, जबकि तीसरा पावरप्ले 20वें से 23वें ओवर तक होगा। नेपाल के तीन गेंदबाज पांच-पांच ओवर डाल सकेंगे, जबकि दो गेंदबाजों के कोटे में अधिकतम चार-चार ओवर होंगे।
मैदान पर लौटते हुए भारतीय टीम को 20.5 ओवर में 128 रन बनाने होंगे।...////...