भारत की नेपाली कंपनियों की चेतावनी, चीनी निवेश या उपकरणों से बनी बिजली नहीं खरीदेंगे
20-Jan-2022 09:50 PM 4902
काठमांडू, 20 जनवरी (AGENCY) भारत के विद्युत बाजार में बिजली बेचने की योजना बना रहे नेपाल के निजी विद्युत उत्पादकों को भारत ने चेतावनी दी है कि उनसे बिजली तभी खरीदी जाएगी जब उनकी परियोजना में चीन का निवेश और चीनी उपकरणों का प्रयोग नहीं हो। नेपाली समाचार पत्र काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार यह चेतावनी ऐसे समय आयी है जब नेपाली निजी पनबिजली उत्पादकों की बिजली के व्यापार को लेकर भारतीय ऊर्जा कंपनियों के साथ व्यापार शुरू हो गया है। नेपाल में स्वतंत्र विद्युत उत्पादक संघ के पदाधिकारियों के अनुसार भारतीय पक्ष ने उन्हें स्पष्ट रूप से बता दिया है कि यदि किसी परियोजना में चीनी निवेश है अथवा उसे किसी चीनी ठेकेदार ने भी बनाया है या चीनी उपकरण का प्रयोग किया गया है तो भारत बिजली नहीं खरीदेगा। इसके बाद यहां भारतीय दूतावास एवं भारत के केन्द्रीय विद्युत बोर्ड के अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर बातचीत हुई और उन्होंने भी यही बात स्पष्टता से दोहरायी है। रिपोर्ट के अनुसार भारत एवं नेपाल की दो निजी बिजली उत्पादक कंपनियों के बीच किसी भी करार को नेपाल विद्युत प्राधिकरण के माध्यम से भारत सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ही नेपाली कंपनी द्वारा उत्पादित भारतीय विद्युत एक्सचेंज में बेची सकेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने नेपाली विद्युत प्राधिकरण को गत वर्ष नंवबर से भारतीय विद्युत एक्सचेंज में बिजली बेचने के लिए अधिकृत किया था और इसके बाद नेपाल दो कंपनियों की क्रमश: 24 एवं 15 मेगावाट बिजली भारतीय एक्सचेंज में बेची गयी है। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार 10 जनवरी को एक निजी कंपनी नेपाल विद्युत व्यापार लिमिटेड और भारत के मणिकर्ण पावर लिमिटेड ने बिजली के व्यापार को लेकर एक करार पर हस्ताक्षर किये हैं। इस करार के अनुसार भारतीय कंपनी ने नेपाली कंपनी में 15 प्रतिशत शेयर अधिगृहीत किये हैं और नेपाली कंपनी से 500 मेगावाट बिजली खरीदने पर सहमति व्यक्त की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^