13-Apr-2025 08:17 PM
4836
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं खुदरा कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने “क्विक कॉमर्स” के नाम पर 10 मिनट में डिलीवरी की व्यवस्था को अमानवीय, अस्थायी और व्यापार-विरोधी करार दिया और इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह मॉडल श्रमिकों की गरिमा, स्वास्थ्य और पारंपरिक खुदरा व्यापार को गहरी चोट पहुंचा रहा है।
श्री खंडेलवाल ने रविवार को कहा, “भारत को ऐसे किसी त्वरित डिलीवरी मॉडल की जरूरत नहीं है, जो श्रमिकों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता हो।” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हम कुछ मिनटों की गति के लिए मानव गरिमा और खुदरा व्यापार की स्थिरता से समझौता करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि कैट की ओर से इस मुद्दे पर “क्विक कॉमर्स का कुरूप चेहरा” विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 22 अप्रैल को नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (एआईएमआरए) और ऑल इंडिया कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (एआईसीपीडीएफ) भी भाग लेंगे।...////...