भारत को विकसित करने में प्रत्येक नागरिक का योगदान चाहते हैं प्रधानमंत्री: गोयल
09-Jan-2024 07:10 PM 5510
चेन्नई, 09 जनवरी (संवाददाता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को एक महाशक्ति के रूप में विकसित करने में प्रत्येक नागरिक के योगदान को महत्व देते हैं और उसे रेखांकित करते हैं। श्री गोयल ने आज यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कहा कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य पूरा हो, इसके लिए प्रत्येक राज्य को विकसित होना होगा। उन्होंने तमिल संत कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री मोदी इस संत कवि के दर्शन के अनुसार चल रहे हैं और गरीबों और वंचितों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्ष में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने की नीतियों पर काम कर रही है। श्री गोयल ने कहा कि काशी तमिल संगमम, सौराष्ट्र तमिल संगम विभिन्न राज्यों के लोगों को एक-दूसरे की समृद्ध संस्कृति और विरासत को समझने में मदद करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों में शामिल हैं। श्री गोयल ने कहा कि तमिलनाडु में विकसित भारत संकल्प यात्रा को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 3.5 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे, जन धन योजना के माध्यम से 1.5 करोड़ लोगों को बैंकिंग प्रणाली के तहत लाया गया है, एक करोड़ से अधिक परिवार लाभान्वित हुए हैं। इसी हर राज्य में घर जल के तहत पानी का कनेक्शन मिला, आयुष्मान भारत योजना के तहत 51 लाख लोगों का नामांकन हुआ है, जबकि उज्वला योजना से 40 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना, मुद्रा योजना, पीएम ग्राम सड़क योजना, जन औषधि केंद्र सहित 17 योजनाएं प्रधानमंत्री द्वारा दी गई गारंटी के साथ आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग केंद्र सरकार के कल्याण उपाय का हिस्सा बनने के पात्र हैं, उन्हें ये लाभ उनके दरवाजे पर मिलेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^