20-Nov-2021 09:57 PM
1669
पणजी, 20 नवंबर (AGENCY) सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य भारत को विश्व सिनेमा का केंद्र बनाकर फिल्मों और समारोहों के लिए एक बेहतरीन गंतव्य स्थान तथा फिल्म निर्माताओं और प्रेमियों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनाना है।
श्री ठाकुर ने शनिवार को यहां भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सिनेमा के लिए यह फ़िल्म महोत्सव एक अनूठा अवसर प्रस्तुत करता है। इसमें सभी मंचों, स्तरों पर, क्षेत्रीय भाषाओं में, घरेलू और विश्व स्तर पर सामग्री निर्माण और प्रसार में अविश्वसनीय संभावनाओं का मार्ग खोलता है।उन्होंने कहा कि आईएफएफआई नई तकनीक को अपना रहा है और कलाकारों और उद्योग जगत में बदलाव की गति को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे से जुड़ने के लिए एक मंच दे रहा है। इस महोत्सव में लगभग 75 देशों की 148 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री ठाकुर ने कहा, "जब देश हमारी मेहनत से अर्जित आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है, देश के हर राज्य में आजादी के अमृत महोत्सव के झंडे लहरा रहे हैं, ऐसे में 'आईएफएफआई' में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए देश भर से 75 युवा महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं को चुना गया है।”
उन्होंने कहा कि चुने गये युवा प्रतिभाओं में एक सिर्फ छह साल का है, और 75 उभरते कलाकारों की सूची में कई ऐसे भी शामिल हैं जिन्हें भारत के विभिन्न छोटे शहरों और शहरों से चुना गया है।
उन्होंने कहा, “भारत को कंटेंट निर्माण का 'पावरहाउस' और दुनिया का पोस्ट-प्रोडक्शन हब बनाने के लिए सरकार दृढ़ प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य क्षेत्रीय समारोहों को बढ़ाकर भारत को सामग्री निर्माण का एक पावरहाउस बनाना है, विशेष रूप से क्षेत्रीय स्तर पर। हम अपने कुशल युवाओं के बीच अपार तकनीकी प्रतिभा का लाभ उठाकर भारत को दुनिया का पोस्ट प्रोडक्शन हब बनाने के अपने प्रयासों के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। "
श्री ठाकुर ने उद्घाटन समारोह में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित हॉलीवुड फिल्म निर्माता मार्टिन स्कॉर्सेस और हंगरी के फिल्म निर्माता इस्तेवन स्जाबो को बधाई दी। साथ ही अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को भी बधाई दी, जिन्हें आज 2021 के लिए 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस उद्घाटन समारोह में सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अलावा सिनेमा क्षेत्र की कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी।...////...