भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
11-Jan-2024 07:17 PM 1727
मोहाली 11 जनवरी (संवाददाता) भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में गुरुवार को टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज यहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित 2022 में खेले गए टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल के बाद पहल बार टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम मे जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर तरजीह दी गई है। यह जितेश का घरेलू मैदान है। दोनों टीमें इस प्रकार है:- भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ज‍ितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार। अफगानिस्‍तान : रहमानुल्‍लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान (कप्‍तान), रहमत शाह, अजमतुल्‍लाह ओमरजई, मोहम्‍मद नबी, नजीबुल्‍लाह जदरान, करीम जनत, गुलाबदीन नैब, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^