भारत फोर्ज के तिमाही लाभ में हुयी 15.21 प्रतिशत की वृद्धि
16-May-2022 08:31 PM 1644
मुंबई, 16 मई (AGENCY) इंजीनियरिंग कंपनी भारत फोर्ज ने सोमवार को बताया कि उच्च राजस्व के बदौलत 31 मार्च 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ वार्षिक आधार पर 15.21 प्रतिशत बढ़कर 327.86 करोड़ रुपये रहा। भारत फोर्ज ने एक बयान में कहा कि कंपनी का वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 284.57 करोड़ रुपये था। कंपनी का जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में परिचालन राजस्व 71.54 प्रतिशत बढ़कर 3573.09 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 2,082.84 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ करीब छह गुना बढ़कर 1,316.88 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 195.61 करोड़ रुपये था। इसी तरह कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में परिचालन राजस्व 65.09 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,416.07 करोड़ रुपये रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 6,336.26 करोड़ रुपये था। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बीएन कल्याणी ने कहा,' कंपनी ने मजबूत स्थिति के साथ वित्त वर्ष 2021-22 का अंत किया है, घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में वृद्धि दर्ज की गयी। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में लागत मुद्रास्फीति के दबाव के बावजूद परिचालन लाभ (एबीटडा) मार्जिन 25.7 प्रतिशत पर रहा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^