15-Dec-2021 10:52 PM
8796
उदयपुर 15 दिसंबर (AGENCY) आदिवासी जनाधिकार एकामंच की राष्टीय उपाध्यक्ष वृंदा कारात ने कहा कि भारत सरकार अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर जलवायु परिवर्तन पर गंभीर भाषण देती है लेकिन देश में आदिवासियों से जंगल छीन लेना चाहती है।
पूर्व सांसद श्रीमती करात ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 25000 हैक्टेयर जंगल कार्पाेरेट कंपनियों के हवाले किया जा रहा है। प्रकृति का आदिवासियों से ज्यादा, हितैषी कौन हो सकता है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में पट्टों की फाईले गायब हो जाती,जमीन की जियो ट्रेकिंग में भारी भ्रष्टाचार है।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारे महंगाई रोकने की बजाय धर्म की राजनीति खेल रही है। केन्द्र में भाजपा सरकार पैट्रोल, डीजल, गैस,खाध वस्तुओं को महंगा कर रही है वहीं कांग्रेस सरकार बिजली बिलों सहित पैट्रोल, डीजल पर जनता का तेल निकाल रही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन ने देश के लोकतंत्र और आंदोलन को नई दिशा दी। देशभर में किसान संगठनों की तर्ज पर अभियान चलाकर, लामबंदी की जाएगी।...////...