भारत, सिंगापुर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए उन्नत विनिर्माण, कनेक्टिविटी पर करेंगे ध्यान केंद्रित
27-Aug-2024 01:17 AM 8802
सिंगापुर शहर, 26 अगस्त (संवाददाता) विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को सिंगापुर में द्वितीय भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए दो नए स्तंभों, उन्नत विनिर्माण और कनेक्टिविटी को जोड़ने का निर्णय लिया। श्रीमती सीतारमण, सर्वश्री जयशंकर, गोयल और वैष्णव ने सोमवार को सिंगापुर में भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (आईएसएमआर) के दूसरे दौर में भाग लिया। इस बैठक में सिंगापुर की ओर से उप प्रधानमंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री गण किम योंग, विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन, गृह मंत्री एवं कानून मंत्री के शानमुगम, डिजिटल विकास एवं सूचना मंत्री और गृह मामलों की द्वितीय मंत्री जोसेफिन टेओ, जनशक्ति मंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री तान सी लेंग और परिवहन मंत्री और वित्त मंत्री ची हांग टाट ने भाग लिया। बैठक में मंत्रियों ने भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की, विशेष रूप से डिजिटलीकरण, कौशल विकास, स्थिरता, स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा के स्तंभों के तहत, जिनकी पहचान आईएसएमआर की पहली बैठक (17 सितंबर 2022 को नयी दिल्ली में आयोजित) के दौरान की गई थी। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के विचारों पर विचार-विमर्श किया और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए दो नए स्तंभों, उन्नत विनिर्माण और कनेक्टिविटी को जोड़ने का फैसला किया। मंत्रियों ने पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर भारत में आईएसएमआर का अगला दौर आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। भारतीय मंत्रियों ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थरमन षणमुगरतनम और प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से भी मुलाकात की। भारत और सिंगापुर एक दूसरे के महत्वपूर्ण साझेदार हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी में बयान में कहा गया है कि इस यात्रा ने दोनों पक्षों की बहुमुखी साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट मेंकहा कि दोनों पक्षों ने डिजिटल, कौशल विकास, स्थिरता, स्वास्थ्य सेवा, कनेक्टिविटी और उन्नत विनिर्माण में सहयोग की संभावना तलाशी। उन्होंने कहा, “आज द्वितीय भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ।" उन्होंने कहा, “हमने डिजिटल, कौशल विकास, स्थिरता, स्वास्थ्य सेवा, कनेक्टिविटी और उन्नत विनिर्माण में भारत-सिंगापुर सहयोग की संभावना तलाशी।" उन्होंने कहा, “हमारे संबंधों को गहरा करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता के लिए उप प्रधानमंत्री गण किम योंग, विदेश मंत्री विवियन बाला, गृह मामलों और कानून मंत्री के शानमुगम, डिजिटल विकास और सूचना मंत्री जोसेफिन टीओ, जनशक्ति मंत्री डॉ. टैन सी लेंग और परिवहन मंत्री ची होंग टाट का धन्यवाद।आईएसएमआर एक अधिक समकालीन भारत-सिंगापुर साझेदारी के उद्भव को सक्षम बनाता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^