भारती एयरटेल का मुुनाफा लगभग स्थिर
03-Aug-2023 07:17 PM 7478
नयी दिल्ली 03 अगस्त (संवाददाता) दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1612 करोड़ रुपये का समग्र लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1607 करोड़ रुपये की तुलना में मामूली बढ़ा है। कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि इस तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 37440 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। इस तिमाही में कंपनी का औसत प्रति ग्राहक राजस्व(एआरपीयू) 9.28 प्रतिशत बढ़कर 200 रुपये हो गया जबकि जून 2022 को समाप्त तिमाही में यह 183 रुपये रहा था। उसने कहा कि पहली तिमाही में 4.13 लाख नये ग्राहक जोड़े गये हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^