14-Aug-2022 11:16 PM
6633
वाराणसी, 14 अगस्त (AGENCY) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने देश में आर्थिक विकास की तीव्र गति का हवाला देते हुए दावा किया है कि आर्थिक मानकों पर खरा उतरते हुए जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को भी पीछे छोड़ देगी।
पटेल ने रविवार को यहां स्थित महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ में आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए देश की आर्थिक प्रगति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वाणिज्य उद्योग मंत्रालय की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि 2019 से कोरोना के दौर में भी भारत ने निर्यात की दृष्टि से रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की।
पटेल ने कहा कि देश का कुल निर्यात 676 मिलियन डॉलर पहुंच गया है। यह आजादी के 75वें वर्ष की अहम उपलब्धि हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में निर्यात की बहुत बड़ी भूमिका होती है और दुनिया के तमाम विकासशील देश निर्यात बढ़ाकर ही विकसित हुए हैं।
उन्होंने आह्वान किया कि देश के हर जिले के अंदर वह ताकत है जो दुनिया के किसी छोटे देश में है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को इस क्षमता को पहचान कर देश के हर जिले को निर्यात के हब के रूप में विकसित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभाना चाहिये। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम और बहुत कुछ है, जो हमारी विरासत है, उसको निर्यात करने के योग्य बनाने की जरूरत है।
पटेल ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। देश में 62 प्रतिशत आबादी काम करने योग्य है क्योंकि देश की 60 प्रतिशत आबादी 30 वर्ष से कम उम्र की है। दुनिया के तमाम देश बूढ़े हो रहे हैं लेकिन भारत युवा हो रहा है। युवाओं की इस शक्ति को आने वाले समय मेें आत्मनिर्भर भारत का इंजन बनाना है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ भी मौजूद थे। पटेल और मिश्र ने इस अवसर पर जनपद के 06 दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पारिवारिक सदस्यों को सम्मानित भी किया।...////...