16-Jun-2024 09:26 PM
3736
बेंगलुरु, 16 जून (संवाददाता) स्मृति मंधाना (117) की शतकीय तथा दीप्ति शर्मा (37) रनों की जुझारू पारियों के बाद सोभना आशा के 21 रन पर चार विकेट सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों के बड़े अंतर हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (7) का विकेट गवां दिया। उसके बाद दयालन हेमलता (12), कप्तान हरमनप्रीत कौर (10) जेमिमाह रॉड्रिग्स (17) और ऋचा घोष (3) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। हालांकि स्मृति मंधाना एक छोर मूजबती से थामे रही। उस समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 99 रन था। ऐसे समय में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आयी दीप्ति शर्मा ने उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों के बीच छठे विकेट लिये 81 रनों की साझेदारी हुई। 38वें ओवर में अयाबोंगा खाका ने दीप्ति शर्मा (37) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। 47वें ओवर में मासाबाटा क्लास ने स्मृति मंधाना (117) लूस के हाथों कैच आउट कराया। मंधाना ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। राधा यादव (6) रन बनाकर आउट हुई।पूजा वस्त्रकर (31) और सोभना आशा आठ रन बनाकर नाबाद रही। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 265 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया था।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने तीन विकेट लिये। मासाबाटा क्लास को दो विकेट मिले। अनरी डर्कसन,नोनकुलुलेको म्लाबा और नोंडुमिसो शंघासे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारत के 265 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में कप्तान लॉरा वुलफार (4) का विकेट गिरने के बाद नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। रेणुका सिंह ने लॉरा को आउटकर भारत को पहली सफलता दिलाई। दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सका। तजमिन ब्रिट्स ने (18) अन्नेका बोश्च (13), सुने लुस 58 गेंदों पर सर्वाधिक 33 रन बनाये उन्हें दीप्ति शर्मा पगबाधा आउट किया। मेरिजन केप (24), नोंडुमिसो शंघासे (8) रन बनाकर आउट हुई। सिनालो जाफ्टा 27 रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 37.4 ओवर में 122 रन पर समेट कर मुकाबला 143 रनों से जीत लिया।
भारत की ओर से सोभना आशा ने चार विकेट लिये। दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले। रेणुका सिंह, राधा यादव और पूजा वस्त्रकर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।...////...