भारतीय नागरिकों के अपहरण को लेकर केन्या सरकार के सम्पर्क में हैंः बागची
24-Oct-2022 11:41 PM 4954
नयी दिल्ली 24 अक्टूबर (संवाददाता) विदेश मंत्रालय ने केन्या में दो भारतीय नागरिकों के अपहरण और उनका पता नहीं चल पाने की घटना को बहुत परेशान करने वाला करार दिया है और कहा है कि मंत्रालय इस मामले को लेकर केन्या सरकार के अधिकारियों के सम्पर्क में है। इस घटना के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, " यह अपहरण जिन परिस्थियों में हुआ है और उसके बाद को अगवाल लोगों के बारे में सूचना नहीं मिल पाना, बहुत परेशानी की बात है। हम उम्मीद करते हैं कि मामले की अच्छी तरह जांच की जाएंगी। " उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मामले से जुड़े घटनाक्रमों की निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा, "हम लापता भारतीय नागरिक मोहम्मद सैयद शमी किदवई और जुल्फिकार अहमद खान का पता लगाने के लिए केन्या सरकार से निरंतर सम्पर्क बनाए हुए हैं। " बयान में कहा गया है कि नैरोबी में भारत की उच्चायुक्त नामग्या सी खाम्पा ने सोमवार को राष्ट्रपति विलियम समोई रुतो से मुलाकात करके इस मामले में भारत की गहरी चिंता से अवगत कराया और इस मामले की जांच में तत्परता लाने का आग्रह किया। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने रविवार को नयी दिल्ली में केन्या के उच्चायुक्त को तलब कर भारत की चिंता से अवगत कराया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि नैरोबी में भारत का उच्चायुक्त दोनों अगवा भारतीय नागरिकों के परिजनों से सम्पर्क में है और उनकी मदद कर रह हैं। केन्या पुलिस की आंतरिक मामलों की इकाई इस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है। हमने देखा है कि इस संबंध में कई लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनमें केन्या पुलिस की हाल में भंग की गयी स्पेशल सर्विस यूनिट के अधिकारी भी हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^